नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के प्रशंसकों ने नस्लवाद का आरोप लगाया, एआईएफएफ ने जांच का भरोसा दिया

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) डूरंड कप सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल की यादगार जीत के बाद  नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के प्रशंसकों ने नस्लीय टिप्पणियों के साथ पत्थरों और चप्पलों से निशाना बनाए जाने की शिकायत की।

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) डूरंड कप सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल की यादगार जीत के बाद  नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के प्रशंसकों ने नस्लीय टिप्पणियों के साथ पत्थरों और चप्पलों से निशाना बनाए जाने की शिकायत की।

डूरंड कप के 16 बार के चैंपियन ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर 19 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

ईस्ट बंगाल की टीम एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन वह आखिरी पलों में जोरदार वापसी करने में सफल रही।

मैदान में लगभग 100 की संख्या में मौजूद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि ईस्ट बंगाल के समर्थकों ने उन पर पत्थर फेंके और भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया।

इस दौरान ऐसी स्थिति हो गयी कि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी समर्थकों के सुरक्षित निकासी को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इस घटना की हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कार्रवाई का वादा किया है।

प्रभाकरन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह जानकर दुख हुआ। हम इस मामले को उठाएंगे। हम इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें भारतीय फुटबॉल से इस तरह के मुद्दों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।’’

दोनों टीमों ने हालांकि इस घटना की निंदा की है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख