गुवाहाटी, 12 अगस्त (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डिफेंडर संदेश झिंगन के आत्मघाती गोल की मदद से शनिवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल में एफसी गोवा को 2-2 से बराबरी पर रोका।
मानवीर सिंह ने गोवा के गोलकीपर धीरज सिंह की गलती का फायदा उठाते हुए मैच के 24वें मिनट में नॉर्थईस्ट का खाता खोला।
पहले हाफ के इंजुरी टाइम में रोवलिन बोर्गेस ने गोवा के लिए पहला गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
मैच के दूसरे हाफ में खेल शुरू होने के सातवें (मैच का 52वां मिनट) में झिंगन के आत्मघाती गोल ने नॉर्थईस्ट को बढ़त दिला दी लेकिन मोहम्मद इरशाद के फाउल पर गोवा को पेनल्टी मिली। नोआ सदाउई ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की जिससे स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।
दोनों टीमों ने ग्रुप चरण में दो-दो मैच खेले है और उनके नाम एक समान चार अंक है। गोल अंतर के आधार पर एफसी गोवा शीर्ष स्थान पर है।
Source: PTI News