दो दिसंबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग 10

मुंबई, 17 अगस्त ( भाषा ) प्रो कबड्डी लीग का दसवां सत्र 12 शहरों के कारवां प्रारूप में लौटेगा और दो दिसंबर से शुरू होगा ।

मुंबई, 17 अगस्त ( भाषा ) प्रो कबड्डी लीग का दसवां सत्र 12 शहरों के कारवां प्रारूप में लौटेगा और दो दिसंबर से शुरू होगा ।

आगामी सत्र के लिये नीलामी मुंबई में आठ और नौ सितंबर को होगी ।

पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा ,‘‘ पिछले नौ सत्र में पीकेएल की कामयाबी से कबड्डी देश भर में लोकप्रिय हुई है । अब दसवां सत्र भी यादगार होने का हम वादा करते हैं ।’’

जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले दो बार की चैम्पियन है जबकि पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार खिताब जीता है ।

फिलहाल यूपी योद्धा के लिये खेलने वाले प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक 1542 रेड अंक हासिल किये हैं ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख