ताशकंद, नौ मई ( भाषा ) भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया ( 51 किलो ) और निशांत देव (71 किलो) ने शानदार जीत दर्ज करके पुरूषों की विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दीपक ने चीन के झांग जियामाओ को 5 . 0 से हराया ।
वहीं निशांत ने पहले दौर में आरएससी ( रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने ) के आधार पर फलस्तीन के फोकाहा निदाल को हराया । उनका दबदबा इतना था कि रिंग में दो मिनट से भी कम समय में उन्हें विजेता घोषित किया गया ।
उधर दीपक ने तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 2021 विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर बड़ा उलटफेर किया ।
दीपक को विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अमित पंघाल पर तरजीह देकर चुना गया था और उन्होंने निराश नहीं किया ।
सचिन सिवाच (54 किलो ) और आकाश सांगवान (67 किलो ) भी आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे ।
Source: PTI News