स्टॉकहोम, 10 जून ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने बोगीरहित दूसरा दौर खेलकर स्कैंडेनेवियन मिश्रित ओपन में कट में प्रवेश कर लिया लेकिन दीक्षा डागर चूक गई ।
शर्मा ने पहले दौर में निराशाजनक 75 का स्कोर किया था लेकिन दूसरे दौर में कोई बोगी नहीं किया जबकि चार बर्डी लगाये । वह संयुक्त 48वें स्थान पर हैं ।
वहीं दीक्षा ने पहले दौर में पांच ओवर और दूसरे में तीन ओवर का स्कोर किया और कट में जगह नहीं बना सकी ।
इंग्लैंड की डेल विटनेल ने छह स्ट्रोक्स की बढत बना ली है ।
Source: PTI News