नयी दिल्ली, 21 अप्रैल ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेटरों का खोया हुआ क्रिकेट सामान मिल गया जो बेंगलुरू से दिल्ली आते समय खो गया था । कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसकी पुष्टि की ।
दिल्ली की टीम 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के बाद जब यहां पहुंची तो उसका लाखों रूपये का सामान खोया हुआ था जिसमें बल्ले, पैड और दस्ताने शामिल थे ।
वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ चोरी । 16 बल्ले, पैड, जूते, जांघ के पैड और दस्ताने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की किट से चोरी । तीन बल्ले डेविड वॉर्नर के, दो मिशेल मार्श, तीन फिल साल्ट और पांच यश धुल के ।’
उन्होंने शुक्रवार को लिखा ,‘‘ चोर पकड़े गए । कुछ बल्ले अभी भी गायब हैं लेकिन धन्यवाद ।’’
Source: PTI News