दिलीप टिर्की फाउंडेशन और जेएसपी फाउंडेशन ने सुंदरगढ में 5000 बच्चों को बांटी हॉकी स्टिक और जर्सी

राउरकेला, 16 जून ( भाषा ) भारतीय हॉकी की नर्सरी रहे ओडिशा के सुंदरगढ जिले में खेल को बढावा देने की कवायद में दिलीप टिर्की फाउंडेशन ने जेएसपी फाउंडेशन के साथ मिलकर शुक्रवार को जिले के 215 गांवों के करीब 5000 बच्चों को हॉकी स्टिक, गेंद और जर्सी बांटी ।

राउरकेला, 16 जून ( भाषा ) भारतीय हॉकी की नर्सरी रहे ओडिशा के सुंदरगढ जिले में खेल को बढावा देने की कवायद में दिलीप टिर्की फाउंडेशन ने जेएसपी फाउंडेशन के साथ मिलकर शुक्रवार को जिले के 215 गांवों के करीब 5000 बच्चों को हॉकी स्टिक, गेंद और जर्सी बांटी ।

सुंदरगढ जिले से निकले भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान और हॉकी इंडिया अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा ,‘‘ जमीनी स्तर पर हॉकी को बढावा देने से हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा । हमारी पहली जिम्मेदारी प्रतिभाओं को तलाशकर सही प्रशिक्षण देने की है ताकि कोई भी होनहार खिलाड़ी वंचित नहीं रह जाये ।’’

राउरकेला के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम पर आयोजित जमीनी हॉकी विकास कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो संदेश में इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि इससे भारत में जमीनी स्तर पर हॉकी को मजबूत करने में मदद मिलेगी ।

वहीं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कहा ,‘‘ बच्चों को अगर उचित प्रशिक्षण और सीखने का माहौल दिया जाये तो ओडिशा हॉकी और आगे जायेगी । यह अभी शुरूआत भर है । यह एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे ।’’

इस मौके पर ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त पूर्व हॉकी कोच अजय कुमार बंसल, ओडिशा के खेलमंत्री तुषार कांति बहेड़ा ने भी बच्चों की हौसलाअफजाई की ।

सुंदरगढ में लंबे समय तक रहे कोच बंसल ने कहा ,‘‘ ओडिशा और खासकर सुंदरगढ का भारतीय हॉकी में अतुलनीय योगदान है । छोटे छोटे गांवों के बच्चों में हॉकी को लेकर उत्साह है और उन्हें सुविधायें देने से वह भविष्य में देश के लिये खेल सकते हैं । इस दिशा में यह सराहनीय कदम है ।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख