सेंचुरियन, 26 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू होगा।
रविंद्र जडेजा पीठ में जकड़न के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में स्पिनर की जिम्मेदारी निभाएंगे।
भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए भी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम पदार्पण कर रहे हैं।
दक्षिण अफ़्रीका का 1992 में दौरा शुरू करने के बाद से भारत की नजरें इस देश में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने घोषणा की है कि वह गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए इस फ्रीडम सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
भाषा सुधीर
Source: PTI News