तारा शाह और रक्षिता आसान जीत के साथ अगले दौर में

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारत के उभरते खिलाड़ियों तारा शाह और रक्षिता श्री ने इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने मैच आसानी से जीत कर अगले दौर में जगह बनाई।

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारत के उभरते खिलाड़ियों तारा शाह और रक्षिता श्री ने इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने मैच आसानी से जीत कर अगले दौर में जगह बनाई।

तारा ने अपने कौशल और आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश किया तथा शुरू से लेकर आखिर तक अपनी प्रतिद्वंद्वी जापान की मिकू कोहारा पर हावी रहकर 21-6, 21-17 से जीत हासिल की। अगले दौर में तारा का मुकाबला चीन की जू वेन जिंग से होगा।

रक्षिता ने 24 मिनट तक चले मैच में मलेशिया की कैरिन टी को 21-8, 21-10 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन की हुआंग लिन रान से होगा।

तनीशा और कर्णिका की लड़कियों की युगल जोड़ी ने जापान की बुई और ट्रान को 27 मिनट में 21-14, 21-19 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को चीन की चेन फैन शू और जियांग पेई शी से होगा।

लड़कों के एकल में आयुष शेट्टी जापान के युना नाकागावा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21, 22-20, 16-21 से हार गए। इसी तरह मिश्रित युगल में समरवीर और राधिका शर्मा को चीन के गाओ जिया जुआन और चेन फैन शू तियान से तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-19 19-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लड़कों के युगल में दिव्यम और मयंक तथा निकोलस राज और तुषार सुवीर की जोड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा। तन्वी शर्मा और राधिका शर्मा की लड़कियों की युगल जोड़ी भी आगे बढ़ने में नाकाम रही।

लड़कों के एकल में लक्ष्य शर्मा और समरवीर तथा लड़कियों के एकल में श्रीयांशी वालिशेट्टी और अनमोल खरब अपने-अपने मैच हार गए। अरुल मुरुगन और श्रीनिधि नारायणन को भी हार का सामना करना पड़ा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख