भुवनेश्वर, 16 अगस्त (भाषा) कर्नाटक की तानिशी गुप्ता ने बुधवार को यहां 39वीं सब जूनियर और 49वीं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में लड़कियों के 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले के ग्रुप एक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
तानिशी ने दो मिनट 24.83 सेकंड का समय लेकर अपने ही राज्य की मानवी वर्मा के पिछले साल बनाए गए दो मिनट 26.99 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा। कर्नाटक की ही निशा ने इस स्पर्धा का रजत पदक जीता।
इसी स्पर्धा के ग्रुप एक में मानवी वर्मा ने दो मिनट 22.86 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की राघवी रामानुजम ने रजत पदक हासिल किया।
भाषा
Source: PTI News