ताइक्वांडो प्रीमियर लीग लांच हुई, 12 टीमें हिस्सा लेंगी

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) इंडियन ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) रविवार को यहां लांच की गयी जिसमें 12 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) इंडियन ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) रविवार को यहां लांच की गयी जिसमें 12 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

फ्रेंचाइजी आधारित यह लीग इस साल जून में दिल्ली में करायी जायेगी।

इसमें हैदराबाद, राजस्थान, महाराष्ट्र, असम, दिल्ली, बेंगलुरु, देहरादून, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चेन्नई और गुजरात की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी।

लीग के संस्थापक निदेशक गणेश दुवुरी ने कहा, ‘‘टीपीएल टीम प्रारूप में खेली जायेगी, जिसमें प्रत्येक टीम में शीर्ष पांच खिलाड़ी होंगे। हमने टूर्नामेंट को रोमांचक और तेज बनाये रखने के लिये 58.1 किग्रा से 67.9 किग्रा तक ही सीमित रखा है। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख