नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के शुरुआती सत्र का दूसरा चरण पांच से सात दिसंबर तक मुंबई में खेला जायेगा।
आयोजकों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो दिवस के मौके पर यह घोषणा की।
खेल के इतिहास में पहली बार पुरुष और महिलाओं की मिश्रित टीम भी खेलती नजर आयेगी।
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के संस्थापक निदेशक दुवुरी गणेश ने कहा, ‘‘ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) के पहले सत्र के दूसरे चरण में पुरुष वर्ग में 55.1 किग्रा से 60.9 किग्रा वजन और महिलाओं के वर्ग में 48.1 किग्रा से 53.9 किग्रा वजन में खिलाड़ी खेलेंगे। ’’
Source: PTI News