नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह 13 जनवरी से यहां ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब में लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, क्रिकेट और फुटसल (मिनी फुटबॉल) खेलने के लिए आउटडोर (बाहरी) खेल सुविधाएं खोलेगा।
डीडीए ने देश की पहली क्रिकेट पिच वाले इस क्लब को बीते साल 29 सितंबर को सील कर अपने कब्जे में ले लिया था।
इस शहरी निकाय ने ‘पे एंड प्ले (भुगतान करो और खेलों)’ योजना के तहत इसकी सुविधाओं को लोगों के लिए शुरू किया है।
डीडीए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ डीडीए ने क्लब के लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, क्रिकेट और मिनी फुटबॉल (फुटसल) मैदान को आम जनता के लिए 13 जनवरी, 2024 से सुबह नौ बजे से मामूली कीमत पर खोलने का फैसला किया है। ’’
इस ऐतिहासिक क्लब की स्थापना 15 अगस्त 1922 को हुई थी और पिछले साल इसकी स्थापना के 100 साल पूरे हो गए थे।
प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे चरागाहों और औपनिवेशिक युग के आकर्षण से संपन्न, उत्तरी दिल्ली में स्थित रोशनआरा क्लब, देश के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक बनकर उभरा है। करीब 22 एकड़ में फैला यह क्लब भारत के प्रमुख क्लबों में से एक है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नवंबर में क्लब को फिर से खोलने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज करे हुए कहा था कि उसने पहले ही डीडीए को इसे चलाने के लिए एक योजना तैयार करने का निर्देश दे दिया है।
डीडीए ने बताया कि रोशनआरा क्लब सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। इस शहरी निकाय ने क्लब में विभिन्न खेल सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भुगतान और खेल की दरें भी साझा की है।
Source: PTI News