इंफाल, तीन फरवरी (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) के बीच आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच शुक्रवार को यहां गोलरहित बराबरी पर छूटा।
इस तरह से मोहम्मडन स्पोर्टिंग का विरोधी टीम के मैदान पर लचर प्रदर्शन जारी रहा जबकि ट्राउ का अपने घरेलू मैदान खुमान लंपाक स्टेडियम में विजय अभियान थम गया।
आई लीग के पिछले दो मैचों में 11 गोल हुए थे लेकिन मोहम्मडन और ट्राउ के बीच मैच काफी नीरस रहा। मोहम्मडन की टीम को कई मौके मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई।
ट्राउ की टीम ने गोल करने का केवल एक सार्थक प्रयास किया लेकिन उसके रक्षकों ने अच्छा खेल दिखाया जिससे टीम अंक बांटने में सफल रही।
Source: PTI News