जापान में कट से चूके शुभंकर शर्मा

ओमिटामा (जापान), 22 अप्रैल (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे दौर में एक अंडर 69 का कार्ड खेलकर पहले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद वह आईएसपीएस हांडा गोल्फ चैम्पियनशिप में कट से चूक गए।

ओमिटामा (जापान), 22 अप्रैल (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे दौर में एक अंडर 69 का कार्ड खेलकर पहले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद वह आईएसपीएस हांडा गोल्फ चैम्पियनशिप में कट से चूक गए।

लगभग एक महीने के विश्राम के बाद वापसी करने वाले शुभंकर ने पहले नौ होल में दो बोगी की। उन्होंने हालांकि अंतिम नौ होल में तीन बर्डी बनाई लेकिन यह कट में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

इस भारतीय गोल्फर ने पहले दौर में दो ओवर 72 का स्कोर बनाया था जो आखिर में उनको भारी पड़ा।

यह लगातार चौथी प्रतियोगिता है जिसमें शुभंकर कट में जगह बनाने में असफल रहे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख