अहमदाबाद, 31 मार्च (भाषा) गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
चेन्नई सुपरकिंग्स:
डेवोन कॉनवे बो शमी 01
रुतुराज गायकवाड़ का गिल बो जोसेफ 92
मोईन अली का साहा बो राशिद 23
बेन स्टोक्स का साहा बो राशिद 07
अंबाती रायुडू बो लिटल 12
शिवम दुबे का राशिद बो शमी 19
रविंद्र जडेजा का शंकर बो जोसेफ 01
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 14
मिशेल सेंटनर नाबाद 01
अतिरिक्त: 08
कुल: 20 ओवर में सात विकेट पर: 178 रन
विकेट पतन: 1-14, 2-50, 3-70, 4-121, 5-151, 6-153, 7-163
गेंदबाजी:
शमी 4-0-29-2
पंड्या 3-0-28-0
लिटल 4-0-41-1
राशिद 4-0-26-2
जोसेफ 4-0-33-2
दयाल 1-0-14-0
Source: PTI News