चेन्नईयिन एफसी ने युवा स्ट्राइकर इरफान यदवाद से करार किया

चेन्नई, सात जुलाई (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र से पहले शुक्रवार को प्रतिभाशाली युवा स्ट्राइकर इरफान यदवाद से करार किया।

चेन्नई, सात जुलाई (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र से पहले शुक्रवार को प्रतिभाशाली युवा स्ट्राइकर इरफान यदवाद से करार किया।

क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने दो बार के आईएसएल चैंपियन के साथ कई साल का करार किया है।

उन्होंने बेंगलुरू यूनाईटेड की तरफ से आईलीग सेकेंड डिवीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ने का फैसला किया।

इरफान ने बेंगलुरू यूनाईटेड की तरफ से 34 मैचों में 36 गोल किये थे। गोवा के इस स्ट्राइकर ने आईलीग सेकेंड डिवीजन में 13 गोल जबकि सुपर डिवीजन में 15 गोल दागे थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख