चेन्नई, छह अगस्त (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के नए सत्र से पहले सेंट्रल मिडफील्डर आयुष अधिकारी के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।
अधिकारी इससे पहले केरला ब्लास्टर्स एफसी की तरफ से खेल रहे थे।
चेन्नईयिन एफसी ने बयान में कहा कि नए सत्र से पहले वह क्लब से जुड़ने वाले 11वें खिलाड़ी हैं।
दिल्ली में जन्मे अधिकारी ने केरला ब्लास्टर्स की तरफ से आर एफ डेवलपमेंट लीग में एक गोल किया था।
क्लब ने बयान में कहा,‘‘ अधिकारी के केरला ब्लास्टर्स एफसी से चेन्नईयिन एफसी के साथ जुड़ने से टीम की मध्य पंक्ति को मजबूती मिलेगी।’’
Source: PTI News