हांगकांग, 24 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा ने शुक्रवार को यहां 10 लाख डॉलर पुरस्कार राशि के वर्ल्ड सिटी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में एक अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त चौथे से संयुक्त छठे स्थान पर खिसक गये।
टूर्नामेंट में नौ भारतीय गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से आठ ने कट में जगह बनायी।
चिक्कारंगप्पा का कुल स्कोर पांच अंडर है।
भारतीयों में जीव मिल्खा सिंह, एसएसपी चौरिसया संयुक्त 23वें तथा शिव कपूर, वीर अहलावत और हनी बेसोया ने संयुक्त 36वें स्थान से कट में प्रवेश किया।
करणदीप कोचर और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 48वें से कट लाइन में रहे।
विराज मदप्पा एकमात्र भारतीय थे जो कट में जगह नहीं बना सके।
Source: PTI News