चियोनान (कोरिया), 22 जून (भाषा) भारत के एस चिकारंगप्पा कोलोन कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
चिकारंगप्पा ने एक बर्डी और एक ईगल की लेकिन वह एक बोगी भी कर गए जिससे पहले दौर में उनका स्कोर दो अंडर रहा।
कोरियाई-अमेरिकी सेयुंगसू हेन पहले दिन पांच अंडर 66 के स्कोर से शीर्ष पर चल रहे हैं।
अन्य भारतीयों में हनी बैसोया (73) संयुक्त 49वें जबकि एसएसपी चौरसिया और विराज मादप्पा 74 के समान स्कोर से संयुक्त 69वें स्थान पर हैं।
राहिल गंगजी पांच बर्डी, छह बोगी और दो डबल बोगी से पांच ओवर 76 का स्कोर बनाने के बाद संयुक्त 92वें पायदान पर हैं। अजितेष संधू (77) संयुक्त 109वें जबकि करणदीप कोच्चर (80) संयुक्त 129वें स्थान पर हैं।
Source: PTI News