चर्चिल ब्रदर्स को 3-0 से हराकर श्रीनिदी डेक्कन आई लीग में शीर्ष पर

हैदराबाद, चार फरवरी (भाषा) श्रीनिदी डेक्कन ने शनिवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।

हैदराबाद, चार फरवरी (भाषा) श्रीनिदी डेक्कन ने शनिवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।

श्रीनिदी डेक्कन के अब 15 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और वह राउंडग्लास पंजाब से एक अंक आगे हो गया है। पंजाब को रविवार को सुदेवा दिल्ली से खेलना है और वह फिर से चोटी पर पहुंच सकता है।

श्रीनिदी डेक्कन ने सभी गोल दूसरे हाफ में किये। उसकी तरफ से कप्तान डेविड कास्टेनेडा (55वें मिनट), स्थानापन्न खिलाड़ी रामहलंचुंगा (70वें) और लुइस ओगाना (90+3) ने गोल दागे जिससे श्रीनिदी ने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख