कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के इस महीने शुरू होने वाले सत्र से पहले ईस्ट बंगाल को झटका लगा जब ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जोर्डन एल्से घुटने की चोट के कारण कुछ महीनों के लिए बाहर हो गए।
एल्से को चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जाइंट के खिलाफ हाल में संपन्न डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में यह चोट लगी थी। मोहन बागान ने फाइनल में जीत के साथ खिताब अपने नाम किया।
क्लब ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस चोट के कारण जोर्डन को पहले हाफ में बाहर होना पड़ा और यह खिलाड़ी अब उबरने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता है।’’
Source: PTI News