गोलकीपर अदिति को ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले वापसी की उम्मीद

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत की महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को इस साल के आखिर में या फिर अगले साल के शुरू में ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले वापसी करने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत की महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को इस साल के आखिर में या फिर अगले साल के शुरू में ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले वापसी करने की उम्मीद है।

अदिति नेपाल के खिलाफ चेन्नई में मैत्री मैच खेलते हुए चोटिल हो गई थी। जिसके बाद उन्हें एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) का ऑपरेशन करवाना पड़ा था।

अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही अदिति ने कहा,‘‘ यह लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है लेकिन मैं इसे जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ किसी खिलाड़ी के लिए यह बहुत निराशाजनक समय होता है, लेकिन मैं इस समय और ऊर्जा को कुछ सकारात्मक और रचनात्मक कामों पर लगाना चाहती हूं।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख