कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) गोकुलम केरला ने रविवार को यहां डूरंड कप के ग्रुप लीग मैच में इंडियन सुपर लीग की मजबूत टीम केरला ब्लास्टर्स को 4-3 से शिकस्त दी।
मैच के पहले हाफ में चार जबकि दूसरे हाफ में तीन गोल हुए। गोकुलम ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की और वह ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है।
विजेता टीम के लिए बौउबा अमिनोऊ ने 17वें मिनट में, श्रीकुट्टन ने 43वें मिनट में, एलेक्स सांचेज ने 45+1वें मिनट और अभिजीत के ने 47वें मिनट में गोल दागे।
वहीं केरला ब्लास्टर्स के लिए इमैनुअल जस्टिन ने 34वें, प्रबीर दास ने 54वें और एड्रियन लुना ने 77वें मिनट में गोल किये।
केरला ब्लास्टर्स का यह ग्रुप में पहला मैच था और वह दौड़ में बने रहने के लिए बचे हुए दो मैचों में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
Source: PTI News