गगन नारंग के फाउंडेशन ने जाने-माने निशानेबाज पीटर सिदी को राइफल कोच नियुक्त किया

पुणे, छह जून (भाषा) ‘गन फॉर ग्लोरी’ अकादमी चलाने वाले ‘गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (जीएनएसपीएफ)’ ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट लीप’ के लिए हंगरी के दिग्गज निशानेबाज पीटर सिदी को राइफल कोच नियुक्त किया है।

पुणे, छह जून (भाषा) ‘गन फॉर ग्लोरी’ अकादमी चलाने वाले ‘गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (जीएनएसपीएफ)’ ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट लीप’ के लिए हंगरी के दिग्गज निशानेबाज पीटर सिदी को राइफल कोच नियुक्त किया है।

सिदी पांच बार के ओलंपियन हैं और विश्व चैंपियनशिप में कई पदकों के विजेता हैं। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया था।

‘प्रोजेक्ट लीप’ दो महीने तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसे निशानेबाजों के कौशल को सुधारने का काम किया जाता है।

‘ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू)’ द्वारा समर्थित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ने अब तक 95 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने में मदद की है। इसमें दो डेफ्लैम्पिक स्वर्ण पदक, पांच विश्व रिकॉर्ड, एक ओलंपियन (रिजर्व टीम में तीन के साथ) और एक पैरालिंपियन सहित अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं।

सिदी ने इस मौके पर कहा, ‘‘ ‘गन फॉर ग्लोरी’ ने हमेशा से निशानेबाजों के कौशल को निखारने का काम किया है और मैं कुछ जुनूनी खिलाड़ियों के साथ काम करने और उनके विकास में योगदान देने का का इंतजार कर रहा हूं। हम साथ मिलकर कुछ ऐसे चैम्पियन खिलाड़ी तैयार करना चाहते है जो वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख