क्रांस मोंटाना (स्विट्जरलैंड), एक सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर मनु गंडास और शुभंकर शर्मा यहां ओमेगा यूरोपियन मास्टर्स के पहले दौर में अच्छा खेल नहीं दिखा सके जिससे दोनों क्रमश: संयुक्त 68वें और संयुक्त 122वें स्थान पर चल रहे हैं।
गंडास ने एक अंडर 69 के कार्ड के दौरान चार बर्डी लगायी लेकिन तीन बोगी भी कर बैठे। उन्हें अगर कट में जगह बनानी है तो दूसरे दौर में बेहतर खेल दिखाना होगा।
भारत के स्टार गोल्फर शुभंकर ने पहले दौर में दो ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे उन्हें कट में प्रवेश करने के लिए दूसरे दौर में बहुत अच्छा कार्ड खेलना होगा।
Source: PTI News