खराब मौसम के कारण तीसरा दौर पूरा नहीं कर सके अटवाल

पेबल बीच, पांच फरवरी ( भाषा ) भारत के अर्जुन अटवाल दस होल के बाद दो अंडर के स्कोर पर थे जब तेज हवाओं के कारण एटी एंड टी पेबल बीच प्रो एम गोल्फ के तीसरे दिन का खेल रोकना पड़ा ।

पेबल बीच, पांच फरवरी ( भाषा ) भारत के अर्जुन अटवाल दस होल के बाद दो अंडर के स्कोर पर थे जब तेज हवाओं के कारण एटी एंड टी पेबल बीच प्रो एम गोल्फ के तीसरे दिन का खेल रोकना पड़ा ।

अटवाल का स्कोर दो ओवर है और उन्हें कट में प्रवेश के लिये कई बर्डी लगाने होंगे । अब तीसरे दिन का खेल सोमवार को होगा ।

पीजीए टूर पर जीतने वाले एकमात्र भारतीय गोल्फर अटवाल ने दसवें और 16वें होल पर बर्डी लगाया । वह अब 130 से 101वें स्थान पर आ गए हैं ।

पीटर मालनाटी 12 अंडर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख