पुणे, 27 मार्च ( भाषा ) क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे स्थित अपने घर से सोमवार की सुबह से लापता हैं जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
अलंकार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि केदार जाधव की शिकायत के अनुसार उनके पिता को ‘डेमेंशिया ( भूलने की बीमारी) है ।
अधिकारी ने कहा ,‘‘ महादेव जाधव सुबह की सैर के लिये निकले और उसके बाद से गायब हैं । रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आये हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है ।’’
केदार जाधव भारत के लिये 73 वनडे खेल चुके हैं और 2007 से महाराष्ट्र के लिये रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं ।
भाषा
Source: PTI News