कोहली और अय्यर डटे, लंच तक भारत के तीन विकेट पर 91 रन

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (भाषा) भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां लंच तक तीन विकेट गंवा कर 91 रन बना लिये।

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (भाषा) भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां लंच तक तीन विकेट गंवा कर 91 रन बना लिये।

लंच के समय पूर्व कप्तान विराट कोहली 33 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67  रन की अटूट साझेदारी कर टीम की वापसी कराई।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 12वें ओवर तक कप्तान रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) पवेलियन लौट गये।

रोहित को कैगिसो रबाडा जबकि जायसवाल और गिल को पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने चलता किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख