कैंट की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों में खेलेंगे युज़वेंद्र चहल

कैंटरबरी (इंग्लैंड), छह सितंबर (भाषा) एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम कैंट के साथ अनुबंध किया है।

कैंटरबरी (इंग्लैंड), छह सितंबर (भाषा) एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम कैंट के साथ अनुबंध किया है।

चहल कैंट के नॉटिंघमशर और लंकाशर के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच तथा समरसेट के खिलाफ उसके मैदान पर होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चहल ने इस काउंटी टीम के बयान में कहा,‘‘इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए रोमांचक चुनौती है और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’

वह कैंट की तरफ से खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून-जुलाई में कैंट की तरफ से पांच मैचों में खेले थे जिनमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख