कोलकाता, 21 अगस्त (भाषा) विद्यासागर सिंह की गोल की हैट्रिक के दम पर केरल ब्लास्टर्स ने डूरंड कप मैच में सोमवार के यहां भारतीय वायुसेना फुटबॉल टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
विद्यासागर ने ग्रुप सी के इस मैच के 12वें, 62वें और 82वें मिनट में गोल दागे। टीम के लिए दो अन्य गोल मोहम्मद अमीन (नौवें मिनट) और दानिश फारूक (57वें मिनट) ने किये।
इस जीत के बाद केरल ब्लास्टर्स के नाम चार अंक हो गये लेकिन टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। इस ग्रुप में लगातार दो जीत दर्ज करने वाली गोकुलम केरल ने अंतिम आठ में अपनी जगह बना ली है।
Source: PTI News