ताइपे, 20 जून (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी यहां ताइपे ओपन सुपर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के शुरुआती दिन प्रभावित करने में असफल रहे।
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुपस्थिति में कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका के विन्सन चियू और जोशुआ युआन से पहले दौर में 54 मिनट में 18-21, 22-20, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में रूतपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा को अपने से निचली रैंकिंग की स्थानीय चैलेंजर चेंग यु पेई और सुन वेन पेई से 7-21, 30-28, 12-21 से हार मिली।
त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी इस सुपर 300 प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है।
अनुभवी साइना नेहवाल और युवा मालविका बंसोड़ ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
Source: PTI News