किंग्स कप में तीसरे स्थान के मुकाबले में लेबनान से हारा भारत

चियांग मई (थाईलैंड), 10 सितंबर ( भाषा ) सेंटर बैक ए कासिम अल जेन के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से लेबनान ने किंग्स कप फुटबॉल में तीसरे स्थान के मैच में भारत को 1 . 0 से हरा दिया ।

चियांग मई (थाईलैंड), 10 सितंबर ( भाषा ) सेंटर बैक ए कासिम अल जेन के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से लेबनान ने किंग्स कप फुटबॉल में तीसरे स्थान के मैच में भारत को 1 . 0 से हरा दिया ।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद अल जेन ने 77वें मिनट में यह गोल दागा जिसकी मदद से उनकी टीम ने कांस्य पदक जीता ।

भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने पहले हेडर पर गोल बचाया लेकिन रिबाउंड पर लेबनान ने बढत बना ली ।

इससे पहले विवादास्पद पेनल्टी पर सेमीफाइनल में भारत को ईराक के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 4 . 5 से पराजय झेलनी पड़ी थी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख