बाकू , 15 अगस्त ( भाषा ) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले गेम में मंगलवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने हरा दिया ।
अंतिम आठ के एक अन्य मुकाबले में 19 वर्ष के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने 53 चालों में 18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को हराया ।
कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए 17 वर्ष के गुकेश को मात दी । अब कार्लसन को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है ।
भारत के विदित गुजराती का सामना क्वार्टर फाइनल में निजात अबासोव से होगा ।
भाषा
Source: PTI News