कर्नाटक के लिये अग्रवाल का नाबाद शतक

बेंगलुरू, चार जनवरी ( भाषा ) कप्तान मयंक अग्रवाल ने मोर्च से अगुवाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर छत्तीसगढ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया ।

Mayank Agarwal Hospitalized in Agartala

बेंगलुरू, चार जनवरी ( भाषा ) कप्तान मयंक अग्रवाल ने मोर्च से अगुवाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर छत्तीसगढ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया ।

अग्रवाल ने 191 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाये जिसकी मदद से कर्नाटक ने पहली पारी में एक विकेट पर 202 रन बना लिये हैं । इससे पहले छत्तीसगढ ने पहली पारी में 311 रन बनाये थे ।

अग्रवाल ने रविकुमार समर्थ ( 127 गेंद में 81 रन ) के साथ पहले विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी की । समर्थ के आउट होने के बाद विशाल ओनाट ( नाबाद 15 ) क्रीज पर थे । अभी भी कर्नाटक छत्तीसगढ के पहली पारी के स्कोर से 109 रन पीछे है ।

इससे पहले कल के स्कोर पांच विकेट पर 267 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ ने पांच विकेट 44 रन के भीतर गंवा दिये । आशुतोष सिंह ( 135 ) कल के स्कोर में 17 रन ही जोड़ सके ।

दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज वी कावेरप्पा ने 67 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि वासुकी कौशिक को चार विकेट मिले ।

दिल्ली में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में सेना ने पुडुच्चेरी के पहली पारी के 216 रन के जवाब में पांच विकेट पर 378 रन बना लिये ।

लखनऊ में पहले दिन कोई खेल नहीं हो सका था । दूसरे दिन हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट 140 रन पर गंवा दिये । वहीं थुम्बा में गोवा ने केरल के 265 रन के जवाब में पांच विकेट 200 रन पर गंवा दिये ।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख