वॉशिंगटन, 28 मार्च ( भाषा ) अमेरिका में क्रिकेट भले ही अभी शैशवास्था में है लेकिन महान हरफनमौला कपिल देव को उम्मीद है कि भविष्य में यहां यह खेल नयी ऊंचाइयों को छुएगा ।
भारतीय अमेरिकी यूनिटी क्रिकेट लीग के लांच के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि एक दिन अमेरिका इस खेल को उस स्तर पर ले जायेगा जो किसी देश ने नहीं देखा होगा ।’’
रोड आईलैंड के गर्वनर डैन मैकी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में ईस्ट प्रोविडेंस के मेयर बॉब डासिल्वा ने घोषणा की कि यह लीग सितंबर में खेली जायेगी ।
इस मौके पर कई भारतीय अमेरिकियों को समाज में उनके योगदान के लिये लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिये गए ।
Source: PTI News