भुवनेश्वर, 31 मई (भाषा) सुपर कप चैंपियन ओडिशा एफसी ने बुधवार को मोरक्को में दिग्गज मिडफील्डर अहमद जाहोउ से अनुबंध करने की घोषणा की।
जोहाउ इंडियन सुपर लीग खिताब और लीग शील्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
क्लब ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने मोरक्को के इस फुटबॉलर के साथ दो साल का अनुबंध किया है।
ओडिशा एफसी ने कहा, ‘‘क्लब टीम में जाहोउ का स्वागत करके रोमांचित है और आगामी सत्र के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।’’
जाहोउ इससे पहले आईएसएल में एफसी गोवा और मुंबई सिटी एफसी की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने इन दोनों टीम के साथ आईएसएल लीग शील्ड जीतने के अलावा मुंबई सिटी एफसी के साथ आईएसएल खिताब भी जीता।
Source: PTI News