मेलबर्न, सात दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलेना किंग भारत में पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्साहित हैं जहां अच्छा प्रदर्शन उन्हें आगामी महिला आईपीएल में जगह दिला सकता है।
पांच मैच की टी20 श्रृंखला नौ दिसंबर से मुंबई में खेली जाएगी।
एलेना का भारत के साथ भावनात्मक रिश्ता है। उनके पिता लेरॉय और मां शेरोन का जन्म चेन्नई में हुआ जिसके बाद वे मेलबर्न में बस गए।
एलेना ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘‘परिवार के कुछ मित्र शायद दौरे पर आएंगे। मुंबई में कुछ मित्र हैं। उम्मीद करती हूं कि उनसे मिलने का मौका मिलेगा और उन्हें मुझे अपने सामने खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। यह शानदार होगा।’’
एलेना अपने परिवार के साथ कई बार भारत दौरे पर आ चुकी हैं। वह पिछली बार 2016 में यहां आई थी और तब अपने रिश्तेदारों और पारिवारिक मित्रों से मिली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब उनसे बात करती हूं तो ऐसा लगता है कि कुछ भी नहीं बदला। उनके लिए मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखना शानदार होगा।’’
इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि मैच करीब आने पर वट्सऐप पर संदेशों का तांता लग जाएगा।’’
भारत में इस साल टी20 चैलेंज में सुपरनोवास की ओर से खेलने वाली एलेना पिछले 12 महीने से काफी अच्छी फॉर्म में हैं।
पिछले साल एशेज में पदार्पण के बाद उन्होंने सभी प्रारूप में 20.87 की औसत से 31 विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एशेज अपने पास बरकरार रखने, 50 ओवर का विश्व कप तथा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई।
यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भी अहम होगी जबकि इस श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ी मार्च में होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिए अपना दावा मजबूत कर सकती हैं।
भाषा
सुधीर
सुधीर
Source: PTI News