(जी उन्निकृष्णन)
कोलंबो, छह सितंबर (भाषा) अगले एक पखवाड़े में यहां बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारी बुधवार को एशिया कप के सुपर चार मुकाबलों और फाइनल के लिए आर प्रेमदासा स्टेडियम को तैयार करने को लेकर आश्वस्त दिखे।
सुपर चार के श्रीलंका चरण की शुरुआत नौ सितंबर को मेजबान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ होगी जिसके बाद 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल यहां 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एसएलसी के राष्ट्रीय क्यूरेटर (मैदान तैयार करने वाला अधिकारी) गोडफ्रे डबरेरा ने कहा, ‘‘हां, बारिश की भविष्यवाणी है। आज सुबह भी यहां बारिश हुई और इससे पिच और इसके आसपास के हिस्से थोड़े गीले हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आउटफील्ड पर भी काफी मात्रा में पानी गिरा है। लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें समय पर मुकाबलों के लिए मैदान तैयार करने की भरोसा है।’’
इस तरह की अटकलें थी कि खराब मौसम के कारण सुपर चार मुकाबलों और फाइनल को कोलंबो से स्थानांतरित किया जाएगा लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पूर्व निर्धारित स्थलों पर भी मैच कराने का फैसला किया।
गोडफ्रे ने भरोसा जताया कि उनकी टीम किसी भी मैदान पर स्थिति को संभाल सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों शहरों (कोलंबो, पाल्लेकल और हंबनटोटा) में बारिश हो रही है लेकिन हमने लगभग 100 लोगों की टीम बनाई है जो तीनों स्थलों पर पिच तैयार कर रहे हैं।’’
क्यूरेटर ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि मैच यहीं होंगे इसलिए हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मैं कह सकता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों स्थल मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं।’’
गोडफ्रे ने कहा कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने निजी तौर पर तीनों स्थलों का दौरा किया है।
क्यूरटर ने कहा कि उन्हें मैच से पहले बारिश से उतनी समस्या नहीं होती जितनी मैच के दौरान बारिश से होती है।
गोडफ्रे ने कहा कि अगर मौसम विभाग समय रहते भविष्यवाणी की जानकारी देता तो उन्हें मदद मिलती।
Source: PTI News