कोलंबो, 13 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनके क्रिकेट बोर्ड ने उनके बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ रहने के लिए उनकी छुट्टी बढ़ा दी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट परिचालन चेयरमैन मोहम्मद जलाल युनूस ने एक बयान में कहा, ‘‘मुश्फिकुर ने हमें सूचित कर दिया है कि उनकी पत्नी अब भी उबर रही हैं और वह इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं। हम उनकी हालत अच्छी तरह समझते हैं इसलिये हमने फैसला किया है कि उन्हें मैच के लिए छुट्टी दे दी जाये। ’’
मुश्फिकुर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए बांग्लादेश लौट गये थे और उनके कोलंबो में भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद थी। लेकिन अब वह ढाका में अपने परिवार के साथ होंगे।
बांग्लादेश पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार ‘सुपर फोर’ मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
भाषा
Source: PTI News