मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि एशिया कप और विश्वकप में भारतीय टीम पर अपेक्षाओं का भारी बोझ होगा।
भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को पाल्लेकेले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
गावस्कर ने यहां क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर की किताब ‘पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ के विमोचन के अवसर पर कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि विश्व में कोई भी अन्य क्रिकेट टीम ऐसी है जिस पर भारतीय टीम से ज्यादा अपेक्षाओं का बोझ है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ क्योंकि भारतीय टीम जो भी मैच खेलती है तो भारत ही नहीं विश्व भर के उसके प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी यह उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि भारत जीते।’’
गावस्कर ने कहा,‘‘ खेलों में हम जानते हैं कि कुछ अवसर पर आपको जीत मिलती है तो कुछ अवसरों पर नहीं मिलती। टीम पर दबाव स्पष्ट रूप से हो सकता है और मुझे लगता है कि भारतीय टीम वर्तमान में इस तरह के दबाव का अनुभव कर रही है क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह एशिया कप और विश्वकप जीते।’’
Source: PTI News