एशियाड से पहले जून-जुलाई में नाडा ने डोप परीक्षण के लिए 900 से ज्यादा नमूने एकत्रित किये

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से ज्यादा खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किये जिसमें से 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से ही लिये गये।

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से ज्यादा खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किये जिसमें से 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से ही लिये गये।

नाडा द्वारा गुरुवार को जारी ताजा डेटा के अनुसार एजेंसी ने एक जून से 31 जुलाई तक कुल 914 नमूने लिये जिसमें से ज्यादातर मूत्र के ही थे जबकि कुछे रक्त के नमूने थे।

एथलेटिक्स के बाद इन दो महीनों में मुक्केबाजी (71), तैराकी (65), भारोत्तोलन (56), साइकिलिंग (55), कबड्डी (52), कुश्ती (46), निशानेबाजी (43) के खिलाड़ियों के नमूने लिये गये।

इनकी संख्या वुशु में 35, तलवारबाजी में 33, कैनोइंग में 32, बैडमिंटन में 24, हॉकी में 23, ट्राथलॉन में 23, रोइंग में 20, तीरंदाजी में 15, फुटबॉल में 11, जूडो में 11, सॉफ्टबॉल में 10, इलेक्ट्रोनिक खेलों में आठ, क्लाइंबिंग में सात और क्रिकेट में दो है।

देश में ट्रेनिंग करने वाले या घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले ट्रैक एवं फील्ड के लगभग सभी खिलाड़ी इस सूची में शामिल रहे। इनमें मुरली श्रीशंकर, शैली सिंह, एल्धोस पॉल, अब्दुल्ला अबूबाकर, ज्योति याराजी, तेजस्विन शंकर, प्रवीण चित्रावेल तेजिंदरपाल सिंह तूर, अन्नु रानी, पारुल चौधरी, प्रियंका गोस्वामी और अमलान बोरगोहेन शामिल हैं।

डेटा के अनुसार भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (15 से 19 जून) के दौरान करीब 30 नमूने लिये गये जो 23 सितंबर से शुरु होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल प्रतियोगिता भी थी।

क्रिकेटरों में हार्दिक पंड्या और स्मृति मंधाना ने इन दो महीनों में नमूने दिये।

हॉकी में गोलकीपर पीआर श्रीजेश एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं जबकि बाकी महिला खिलाड़ी हैं।

फुटबॉल में 10 पुरुष और एक महिला खिलाड़ी हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख