बेंगलुरू, 22 जून (भाषा) विधात्री उर्स ने गुरुवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) में नौ शॉट की बढ़त बना ली जिससे वह उन एमेच्योर खिलाड़ियों की एलीट सूची में जगह बनाने के करीब हैं जिन्होंने पेशेवर बनने से पहले टूर पर जीत दर्ज की।
पहले दौर में सात अंडर 65 के बाद विधात्री ने दूसरे दौर में गुरुवार को यहां पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 12 अंडर 132 है।
पेशेवर कृति चौहान ने दूसरे दौर में पार 72 के स्कोर से कुल तीन अंडर 141 का स्कोर बनाया है और वह दूसरे स्थान पर चल रही हैं।
गैर पेशेवर खिलाड़ी सानवी सोमू (69 और 73), सचिका सिंह (70 और 72) और सहर अटवाल (69 और 73) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
Source: PTI News