नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शनिवार को आगामी एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए टीम की घोषणा की जिससे देश के निशानेबाजों को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपना कोटा स्थान सुरक्षित करने का एक और मौका मिलेगा।
इस प्रमुख महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 22 अक्टूबर से दो नवंबर तक दक्षिण कोरिया के चांगवोन में होगा। इस आयोजन में पेरिस के लिए 24 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे, जिसमें ओलंपिक में शामिल 12 स्पर्धाओं में से प्रत्येक में दो कोटा होगा।
मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण, रिदम सांगवान, ईशा सिंह, आदर्श सिंह, काइनान चेनाई, गनीमत सेखों जैसे कुछ निशानेबाजों के लिए यह पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा सुरक्षित करने का एक और अवसर होगा। ये निशानेबाज हाल ही में बाकू (अजरबैजान) विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए कोटा सुनिश्चित करने में असफल रहे थे।
भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए अब तक सात कोटा सुनिश्चित किये है। इसमें से राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप), मेहुली घोष (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल), अखिल श्योराण (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) और सिफ्ट कौर सामरा (महिला 50 मीटर थ्री पोजीशन) ने विश्व चैम्पियनशिप में ओलंपिक कोटा हासिल किया।
इससे पहले भवनीश मेंदिरत्ता (पुरुष ट्रैप), गत विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), स्वप्निल कुसाले (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) भी देश के लिए ओलंपिक (2024) कोटा हासिल कर चुके है।
Source: PTI News