गैलगॉर्म (नॉर्दर्न आयरलैंड) 18 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने महिला वर्ग में और पुरुष वर्ग में मनु गंडास ने एवीवी क्लीनिक द्वारा प्रस्तुत आईएसपीएस एचएएनडीए विश्व आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले दौर में अच्छी शुरुआत की।
वामहस्त खिलाड़ी दीक्षा एक अंडर 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर है, जबकि गंडास पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और तीन अन्य के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
इस टूर्नामेंट को डीपी वर्ल्ड टूर (डीपीडब्ल्यूटी), लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) और एलपीजीए टूर द्वारा स्वीकृत किया गया है। इसमें पुरुषों और महिलाओं के टूर्नामेंट एक ही समय में एक ही कोर्स पर खेले जाते हैं। इस आयोजन में दोनों वर्गों में एक समान 1.5 मिलियन डॉलर ( लगभग 12.46 करोड़ रुपये ) की पुरस्कार राशि है।
दीक्षा ने पहले, नौवें, 10वें और 15वें होल में बर्डी लगाई, लेकिन आठवें और 11वें होल और 16वें होल में बोगी कर बैठी।
गंडास ने पहले सात होल में से चार में बर्डी लगाकर अच्छी शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद 13वें होल में बोगी किया लेकिन 15वें और 18वें होल में फिर से बर्डी लगाकर बेहतरीन खेल दिखाया।
Source: PTI News