एएफआई प्रमुख सुमारिवाला विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष चुने गए

बुडापेस्ट, 17 अगस्त (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला को विश्व एथलेटिक्स के चार उपाध्यक्षों में से एक उपाध्यक्ष चुना गया जिससे वह इस प्रतिष्ठित संस्था के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी बन गए।

बुडापेस्ट, 17 अगस्त (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला को विश्व एथलेटिक्स के चार उपाध्यक्षों में से एक उपाध्यक्ष चुना गया जिससे वह इस प्रतिष्ठित संस्था के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी बन गए।

सुमारिवाला 2012 से एएफआई के अध्यक्ष हैं। विश्व चैंपियनशिप से दो दिन पहले विश्व एथलेटिक्स के चुनाव में सुमारिवाला उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों में तीसरे नंबर पर रहे। उनका कार्यकाल चार साल का होगा।

उपाध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से सर्वाधिक वोट पाने वाले चार उम्मीदवारों को इस पद पर चुना गया और इसके साथ ही उन्हें विश्व ट्रैक एवं फील्ड संस्था के कार्यकारी बोर्ड में जगह मिल गई।

कार्यकारी बोर्ड में अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, तीन नियुक्त सदस्य और एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हालांकि मतदान का अधिकार नहीं होता है।

ओलंपिक में 100 मीटर के धावक रहे सुमारिवाला 2015 से विश्व एथलेटिक्स परिषद के सदस्य भी हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख