एआईबीए को मुकाबलों में हेराफेरी का पता चला, कड़े सुधारवादी कदमों का वादा किया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर ( बॉक्सिंग न्यूज़ ) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने गुरुवार को कहा कि स्वतंत्र जांच में 2016 रियो ओलंपिक के मुकाबलों में हेराफेरी की प्रणाली की पहचान हुई है और आगामी पुरुष विश्व चैंपियनशिप के लिए अधिकारियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिससे कि टूर्नामेंट की अखंडता सुनिश्चित हो।

एआईबीए ने बयान में कहा कि उसे मैकलारेन ग्लोबल स्पोर्ट्स सॉल्युशंस (एमजीएसएस) की मुक्केबाजी की स्वतंत्र जांच की पहले चरण की रिपोर्ट मिल गई है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से दोबारा मान्यता हासिल करने का प्रयास कर रहे एआईबीए ने कहा, ‘‘एआईबीए रियो 2016 मुक्केबाजी टूर्नामेंट की जांच के नतीजों से चिंतित है और पुष्टि करता है कि विस्तृत सुधारवादी कदम उठाए जाएंगे जिससे कि मौजूदा एआईबीए प्रतियोगिताओं की अखंडता बनी रहे।’’

अब 24 अक्टूबर से सर्बिया के बेलग्राद में शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप के लिए नियुक्त होने वाले रफैरी, जज और तकनीकी अधिकारियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें रिचर्ड मैकलारेन की अगुआई वाला एमजीएसए उनकी पृष्ठभूमि और अन्य जांच भी करेगा।

भाषा 
 

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news