एआईटीए महासचिव धूपर को मध्य प्रदेश सरकार का पुरस्कार

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव अनिल धूपर को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में खेलों में उनके योगदान के लिए जीवन पर्यंत उपलब्धि पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है।

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव अनिल धूपर को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में खेलों में उनके योगदान के लिए जीवन पर्यंत उपलब्धि पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है।

धूपर मध्य प्रदेश टेनिस संघ (एमपीटीए) के सचिव भी हैं। उन्होंने सितंबर 2022 में एआईटीए के महासचिव का पद संभाला था और वह सितंबर 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।

मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व चैंपियन धूपर को राज्य सरकार इससे पहले टेनिस में उनके योगदान के लिए विक्रम पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है।

खिलाड़ी से प्रशासक बने धूपर इंदौर के रहने वाले हैं जहां उन्होंने इंदौर टेनिस क्लब का गठन किया। यह देश का एकमात्र क्लब है जो गैर सदस्य खिलाड़ियों (18 वर्ष से कम) को भी खेलने की अनुमति देता है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख