एआईएफएफ से संबंधित याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से जुड़ी याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई कर सकता है।

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से जुड़ी याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई कर सकता है।

इस याचिका में एआईएफएफ के संविधान के मसौदे के कुछ पहलुओं पर आपत्तियां भी शामिल हैं।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई कार्य सूची के अनुसार मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ बुधवार को एआईएफएफ द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली उच्च न्यायालय में 27 मार्च को इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए इस याचिका का उल्लेख किया गया था।

भाषा पंत नमिता

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख