नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) इस साल के आखिर में शुरू होने वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( एआईएफएफ) की संस्थानिक लीग में कई नामी संस्थानों ने दिलचस्पी दिखाई है।
एआईएफएफ की विज्ञप्ति के अनुसार जो संस्थान इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उनमें सीमा सुरक्षा बल, भारतीय नौसेना, भारतीय खाद्य निगम, ईएसआईसी, चेन्नई सीमा शुल्क, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, दिल्ली शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यकारी समिति ने इस साल 14 अप्रैल को देश में एमेच्योर फुटबॉल को भी समान महत्व देने का फैसला किया था और उसका मानना है कि इससे प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ेगा और खिलाड़ियों को अधिक सुरक्षा मिलेगी।
संस्थानिक लीग में भाग लेने वाली टीमों का फैसला बोली प्रक्रिया से होगा और इस साल अक्टूबर तक टीमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को राष्ट्रीय स्तर पर कप टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल सकता है।
Source: PTI News